25 मई से शुरू होगी घरेलू हवाई सेवा

देश

लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से देशभर में हवाई सेवाएं बाधित हैं। अब 25 मई से एक बार फिर उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, जिसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर के दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 25 मई 2020 से उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये भी कहा है कि सभी एयरपोर्ट और एयर लाइन कंपनियां 25 मई से उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें। हालांकि, यात्रियों के लिए उड़ान के क्या नियम होंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है और ट्वीट में लिखा है कि इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी।

देर शाम गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन गाइडलाइन्स में प्रतिबंधित गतिविधियों की लिस्ट में से घरेलू हवाई यात्रा करने को डिलीट कर दिया है। यानी अब ये प्रतिबंधित नहीं रही है।

Share from here