breaking news

Donald Trump – शपथ लेते ही एक्शन में ट्रंप, किए कई बड़े एलान

विदेश

Donald Trump – अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने देश और दुनिया में अपने संबोधन से तहलका मचा दिया है।

Donald Trump

शपथ के बाद ट्रंप ने अपने पहले भाषण में आक्रामकता दिखाते हुए कई बड़े ऐलान किए। ट्रंप ने सबसे पहले इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर दुनिया को चौंकाने वाला ऐलान किया है।

उन्होंने देश में घुसपैठ को रोकने के लिए मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया।

इतना ही नहीं ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर और अधिक संख्या में सेना भेजने का ऐलान किया। डोनाल्ड ट्र्ंप ने अमेरिका के भरोसे युद्ध लड़ने वाले देशों को भी बड़ा संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी देश में युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना नहीं भेजेगा। इसके बजाय हम अपनी सेना को देश की सीमा पर घुसपैठ को रोकने के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे। 

Donald Trump ने कहा अमेरिका का गोल्डेन दौर शुरू हो चुका है। मैं फिर अमेरिका को ग्रेट बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को मैं समृद्ध और क्षमतावान बनाऊंगा।

देश की सेना को फिर से दुनिया में सबसे मजबूत बनाऊंगा। उन्होंने अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी का भी ऐलान किया। साथ ही सेंशरशिप खत्म करने की बात की। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को बदलने आए हैं।

साथ ही अमेरिका में अमेरिका में तीसरे जेंडर को मान्यता नहीं देने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का बुरा दौर अब खत्म हो गया। 

Share from here