कोलकाता। कोरोना से बचने के लिए हर कोई तरह-तरह के उपाय बता रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र पीने की सलाह दी है।
घोष का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि गोमूत्र पीने से शरीर की वायरस से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। एक बैठक के दौरान वह लोगों को घरेलू चीजों की अहमियत बता रहे हैं। वह लोगों से यह भी कह रहे हैं कि गोमूत्र पीने से लोग स्वस्थ रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल नवंबर में भी दिलीप घोष ने अपने एक बयान में कहा था कि गाय के दूध में सोना होता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
उससे पहले भी उन्होंने कहा था कि गोमूत्र पीने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह खुद गोमूत्र का सेवन करते हैं।
