Dulal Sarkar Murder Case – मालदा के पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बबला सरकार की हत्या मामले में सनसनीखेज मोड़ आया है।
Dulal Sarkar Murder Case
मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। मैराथन पूछताछ के बाद मालदा शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए दूसरे शख्स का नाम स्वपन शर्मा है। गिरफ्तारियों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है। नरेंद्रनाथ तिवारी 22 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद हैं।
उल्लेखनीय है कि दुलाल सरकार की पत्नी ने पहले ही कहा था कि राजनितिक कारणों से उनके पति की हत्या हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी इसके पीछे हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।