Dum Dum Fire – दमदम में कारखाने में लगी आग

कोलकाता

Dum Dum Fire – दमदम में एक कारखाने में भीषण आग लग गई। जिसके कारण अफरा तफरी की स्थिति हो गई।

Dum Dum Fire

बताया गया कि आग दमदम सेवन टैंक के पास के कारखाने में लगी। आस पास झुग्गी बस्ती होने के कारण आग फैल गई।

मौके पर 13 इंजन पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, दमकल अधिकारी ने कहा कि आग को पूरी तरह बुझाने में काफी समय लगेगा।

मौके पर बिजली प्रदाता कंपनी के लोग भी पहुँचे है और बिजली काट दी गई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

Share from here