Durga Puja 2024 – दुर्गा पूजा में अब ज्यादा दिन नही बैजे हैं। पूजा आयोजकों ने पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा समितियों के साथ बैठक कर रही हैं।
Durga Puja 2024
यह बैठक आज शाम 4 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी। इस बैठक में सीएम विभिन्न क्लब, पूजा समितियों के साथ बात करेंगी। बैठक में कोलकाता पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेगी।
ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी पूजा में क्लबों को दी जाने वाली अनुदान की राशि बढ़ सकती है। पिछले साल मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा के लिए क्लबों को 10 हजार रुपये बढ़ाकर 70 हजार रुपये देने का फैसला किया था।
पिछले साल करीब 43,000 पूजा समितियों को यह पैसा मिला था। ममता बनर्जी की सरकार हर साल राज्य की विभिन्न पूजा समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती रही है।