breaking news

Durgapur robbery – व्यवसायी से 1 करोड़ से ज्यादा की लूट, 2 पुलिस कर्मी सहित 6 गिरफ्तार

बंगाल

Durgapur robbery – दुर्गापुर में दिल्ली निवासी कारोबारी से 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लूट की घटना घटी। मामले में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। दोनों पुलिस अधिकारियों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Durgapur robbery

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों में से एक को निलंबित कर दिया गया है। वह क्राइम ब्रांच में दूसरा राज्य पुलिस की सीआइडी दुर्गापुर में कार्यरत है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दिल्ली निवासी एक व्यवसायी की कार रोककर एक करोड़ एक लाख रुपये लूट लिये गये थे।

डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने कहा, अभी पूरी घटना की जांच चल रही है। डीसीपी ने यह भी कहा कि व्यवसायी का जिससे संपर्क उसकी भी खोज जारी है।

बताया गया कि व्यवसायी की गाड़ी आते ही वे लोग गाड़ी के सामने खड़े हो गए। खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताते हुए व्यवसायी से पूछताछ की। व्यवसायी ने डर से पैसे दे दिये और वे लोग पैसे लेकर चले गए। रात में व्यवसायी ने दुर्गापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Share from here