earthquake

Earthquake in Jaipur – जयपुर में भूकंप के झटकों से तीन बार हिली धरती

राजस्थान

जयपुर और आस पास में सुबह सुबह भूकंप के झटके (Earthquake in Jaipur) महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भांकरोटा रहा। भूकंप का पहला झटका सुबह 04.09 बजे आया। दूसरा झटका 04.22.57 बजे दर्ज किया गया और तीसरा 04.25 बजे आया।

Earthquake in jaipur

पहला झटका 4.4 मैग्नीट्यूड का था। दूसरा 3.1 और तीसरा 3.4 का दर्ज हुआ।भूकंप के पहले और दूसरे झटके का केंद्र सतह से 10 किमी नीचे था। जबकि दूसरे झटके का केंद्र सतह से 5 किमी नीचे रहा।

Share from here