न्यूजीलैंड में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में बताया जा रहा है। न्यूजीलैंड में यह भूकंप बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 38 मिनट पर आया। वहीं इससे पहले पिछले दिनों तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जहां अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
