breaking news

ECI show causes TMC MLA Hamidul Rahman – चुनाव आयोग ने तृणमूल विधायक हामिदुल रहमान को किया शो कॉज

बंगाल

ECI show causes TMC MLA Hamidul Rahman – चुनाव आयोग ने हामिदुल रहमान को शो कॉज किया है।

ECI show causes TMC MLA Hamidul Rahman

चोपड़ा से तृणमूल विधायक पर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमकी देने का का आरोप लगा। इसके बाद आयोग ने उन्हें शोकॉज किया।

चोपड़ा के तृणमूल विधायक हमीदुल रहमान दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार गोपाल लामा के लिए प्रचार करने गये थे।

उन्होंने मंच से कहा 26 तारीख को केंद्रीय बल रवाना हो जायेंगे। तब सिर्फ हमारी फोर्स ही रहेगी। इसलिए मैंने पहले अनुरोध किया था और कहा था कि वोट बर्बाद मत कीजिए।

चुनाव आयोग के मुताबिक, उन्हें इस भाषण का वीडियो मिला है। इसका परीक्षण किया जा चुका है। यह बयान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। इसीलिए आयोग ने जवाब तलब किया है।

Share from here