एसएससी भ्रष्टाचार मामले में शांतिनिकतन के अपा पहुंचे ईडी अधिकारियों को गार्डन में मिट्टी खोदते देखा गया। बताया जा रहा है कि एक जगह जमीन खोखली दिखी जिसके बाद अधिकारियों ने जमीन खोदी। इससे पहले अधिकारीयों ने कई दस्तावेजों की जांच की। कौन आता जाता था इसकी पूछताछ की गई।
