ED Raid – आज सुबह ईडी फिर एक्शन मोड में आ गई है। बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी ने छापेमारी की है।
ED Raid
इस बार छापेमारी नदिया के चकदाहा में की गई। ये छापेमारी एक लकड़ी मिस्त्री के घर पर हुई है। ईडी अधिकारी सवाल जवाब कर रहें हैं
ईडी की टीम आज सुबह नदिया के चकदा के परारी गांव पहुंची। वे सीधे बिप्लब सरकार नाम के एक मिस्त्री के घर पहुँचे।
टिन के शेड वाले मिट्टी के घर पहुँच ईडी की टीम पासपोर्ट मामले में पूछताछ कर रही है। अधिकारियों को घर मे पासपोर्ट भी मिला है।
ईडी इस बात की जांच कर रही है कि यह पासपोर्ट कहां और कैसे बना। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से पता चला है कि फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार इंदुभूषण से बिप्लब सरकार के बारे में पता चला है।
बताया गया कि इंदुभूषण ने चकदाह स्थित साइबर कैफे से लगभग 350 फर्जी पासपोर्ट के लिए आवेदन किए थे। इसी सूत्र के आधार पर ईडी ने बिप्लब सरकार के घर पर छापा मारा।
