breaking news

ED Raid – राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी की रेड

कोलकाता

ED Raid – राशन भ्रष्टाचार मामले में ED फिर सक्रिय हुई है। आज सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी के करीबी कारोबारी के घर पर छापेमारी की।

ED Raid

कोलकाता के बांगुर स्थित आवास पर अधिकारियों की टीम पहुँची। कोलकाता, हावड़ा समेत राज्य में करीब 14 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के बांगुर इलाके में दो घर हैं। इन दोनों जगहों पर अधिकारी पहुँचे। व्यवसायी का मुख्य व्यवसाय रियल एस्टेट का है पर वह कई अन्य व्यवसायों में भी शामिल है।

बांगुर के अलावा ईडी की एक अन्य टीम ने हावड़ा के पंचला में एक राशन डीलर के घर पर भी छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने राशन मामले में सितंबर में राज्य में सात स्थानों पर तलाशी ली थी।

28 सितंबर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया। दावा है कि राशन मामले में 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने इस नई चार्जशीट में आठ नाम जोड़े।

Share from here