फर्जी वैक्सीन, रेमडीसीवीर इंजेक्शन, ऑक्सिजन सिलिंडर, ऑक्सिमिटर की कालाबाजारी मामले में ED ने आज कोलकाता सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।
वाटगंज के एक फ्लैट में भी ED पहुँची। इस फ्लैट के मालिक को पुलिस ने कुछ समय पहले कई बेसरकारी अस्पताल के बाहर दवाइयों की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
देबंजन देब के कस्बा स्थित कार्यालय सहित कई जगहों पर ED की टीम पहुँची है। बताया जा रहा है कि 10 जगहों पर यह तलाशी अभियान चल रहा है।
