ED ने सन्देशखाली घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है। ईडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पीडीएस घोटाले के मामले में उत्तर 24 परगना में टीएमसी के सहजहां शेख के परिसरों पर तलाशी ले रही थी।
ईडी ने कहा कि तलाशी के दौरान एक परिसर में सीआरपीएफ कर्मियों के साथ ईडी टीम पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया। ये लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार ले कर आए थे।
ईडी ने कहा कि इस घटना में ईडी के 3 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल ईडी अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंसक भीड़ ने ईडी अधिकारियों के निजी/आधिकारिक सामान जैसे उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि भी छीन लिए और ईडी के कुछ वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
