14 दिनों की जेल हिरासत के बाद ईडी आज फिर माणिक भट्टाचार्य को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले ईडी के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि माणिक भट्टाचार्य की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगा लिया गया है जो और भी बढ़ सकती है। इसके अलावा माणिक ने टेट 2014 पास करने का झांसा देकर 325 अभ्यर्थियों से तीन करोड़ 25 लाख रुपये लिए।
