Election Commission

Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग का दावा – काउंटिंग में कोई गलती हो ही नहीं सकती

देश

Election Commission – लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Election Commission

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं ने वोट डाला है।

राजीव कुमार ने कहा, ‘हमारी पूरे चुनाव में पूरी कोशिश रही कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग वोटर्स के लिए वोट फ्रॉम होम की व्यवस्था थी लेकिन उनमे से कइयों ने बूथ पर आना चाहा। आने वाले समय में यूथ भी इससे प्रेरणा लेगा। उन्होंने कहा कि 135 स्पेशल ट्रेन चल रही थीं, जो सोर्स को लेकर आ-जा रही थीं।

Election Commission – मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए कविता सुनाई- गुलशन की खूबसूरती फूलों से है माली की बात कौन करता है लोकतंत्र में जीत हार जरूरी है तुम्हारी बात कौन करता है।

उन्होंने कहा कि रीपोलिंग केवल 39 हुए, जबकि 2019 में 540 रीवोटिंग हुई थी। 39 में से 25 रीपोलिंग केवल 2 राज्यों में हुई। 2 साल की कड़ी मेहनत से इतनी तैयारी हुई है।

उन्होंने कहा कि पैसे और फ्रीबीज का डिस्ट्रीब्यूशन घटना नहीं हुई। इससे पहले जो 11 या 12 चुनाव हुए हैं, उनको मिलाइये, हमने ये सब रोका है। कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो।

Election Commission – 10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया। जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना है।

उन्होंने कहा कि राजनेताओं के रिश्तेदारों को चीफ मिनिस्टर ऑफिस से हटाया गया। 4.56 लाख हिंसा के केस हमें सीविजिल पर मिले। कई नेताओं के खिलाफ प्रशासनिक तबादले, नोटिस और एफआईआर जारी किए गए।

Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस – काउंटिंग में कोई गलती हो ही नहीं सकती – चुनाव आयोग का दावा

Election Commission – मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- जिस तरह वोटिंग प्लानिंग से कराई, उसी तरह काउंटिंग भी मुस्तैदी से होगी। 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल। 8000 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं।

वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70 -80 लाख लोगों के बीच काम होगा। गलती हो ही नहीं सकती। मानवीय गलती किसी से भी हो सकती है, उसे हम सुधारेंगे।

17 C की देश में सबसे ज्यादा चर्चा में है। लोग हवा चला देते हैं। फिर हमें ऐसे गुब्बारों की हवा निकालनी पड़ती है। एआरओ की टेबल पर एजेंट अलाउड हैं। यह हमें बताना पड़ा।

कल मल्टीपार्टी मीटिंग में हमसे कुछ मांगें की गई थीं। हम सबको मानेंगे। जैसे सीसीटीवी, दिन तारीख को दिखाया जाए, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होना चाहिए। ये सब होगा।

उन्होंने कहा कि जो काउंटर पर बैठे हैं, जो कंटेस्ट कर रहे हैं उनकी कोई शिकायत नहीं है। फिर पता नहीं कहां से शिकायत है। सब पारदर्शिता से काम होगा।

अगर फिर भी कोई गलत मंशा से उपद्रव करना चाहता है, तो फिर उनसे सख्ती से निपटें। हमारे निर्देश का मतलब- ये होना ही है।

Share from here