Election Commission – चुनाव आयोग आज दोपहर 3:00 बजे नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
Election Commission
माना जा रहे हैं कि आयोग बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दे सकता है।
बिहार एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद चुनाव आयोग की यह पहली प्रेस वार्ता है। बीते दिन EC ने कहा था कि वोटर लिस्ट पर सवाल उठाना गलत है।
EC ने एक प्रेस नोट में कहा कि लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया में राजनीतिक दल शामिल रहते हैं। पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट्स ने ड्राफ्ट लिस्ट सही से नहीं देखी और समय रहते आपत्ति भी दर्ज नहीं कराई।
उल्लेखनीय है राहुल गांधी ने 7 अगस्त को EC पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘वोट चोरी हो रहे हैं। हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग चोरी में शामिल है। वे भाजपा के लिए ऐसा कर रहे हैं।’
