कोलकाता – एसटीएफ ने छापेमारी में एलियट रोड के घर से जब्त किए सोने के आभूषण समेत 1.62 करोड़ नकद कोलकाता October 20, 2020October 20, 2020sunlight कोलकाता के एलियट रोड के एक घर में एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान 1.62 करोड़ रुपए जब्त किए है। इसके अलावा सोने की ज्वेलरी, 2 लैपटॉप और 2 स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं। घर के सदस्यों द्वारा इन जब्त सामानों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया है। Post Views: 604 Share from here