ट्विटर यूजर्स के लिए एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। अब टि्वटर इस्तेमाल करने के लिए भी आपसे पैसे लेंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क की प्लानिंग उन सभी यूजर से चार्ज लेने की है, जो सोशल मीडिया साइट टि्वटर का इस्तेमाल करते हैं। चाहे आप ब्लू टिक वाले हों या नहीं हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको कुछ न कुछ चार्ज जरूर देने होंगे.
रिपोर्ट कहती है कि एलन मस्क टि्वटर यूजर के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ सकते हैं। यानी टि्वटर एक्सेस करने और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कुछ न कुछ सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। ऐसी तैयारी इसलिए है क्योंकि मस्क टि्वटर से सीधी कमाई करना चाहते हैं। शुरू में ऐसा कहा गया था कि टि्वटर पेड नहीं होगा और यह सबके लिए फ्री होगा। लेकिन आने वाले समय में यह नियम टूटता नजर आ रहा है।