Elvish Yadav FIR – Bigg Boss OTT 2 के विजेता elvish yadav के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
Elvish Yadav FIR
एलवीश और उनके साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी करने, प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने का आरोप लगा है।
पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का ज़हर सप्लाई करने वाले गैंग को लेकर छापेमेरी की थी और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिन पांच लोगों को पकड़ा गया है उनकी पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है।
उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही। खबरों के मुताबिक संस्था पीपल फॉर एनिमल के एक अधिकारी ने ये केस किया है।
आरोप है कि यूट्यूबर एल्विश नोएडा के फॉर्म हाउस में दूसरे साथियों के साथ सांपों के साथ वीडियो भी शूट कराते थे।
पुलिस को कब्जे से 9 सांप और सांपों का ज़हर मिला है। जिसमें 5 कोबरा और बाकी अलग-अलग प्रजाति के हैं।
एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत एल्विश यादव से संपर्क किया गया और उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का प्रबंध करने को कहा।
Elvish Yadav FIR
एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का फोन नंबर दिया और कहा कि मेरा नाम लेकर बात कर लो, ये सारी व्यवस्था करा देंगे।
