Entally Bangiya Samaj Sarbojanin में दुर्गोत्सव मनाते दिखेंगे दक्षिण अफ्रीकी ग्रामीण

कोलकाता

Entally Bangiya Samaj Sarbojanin में दक्षिण अफ्रीका के ग्रामीण दुर्गा की पूजा करते दिखेंगे। कमिटी के वाइस चेयरपर्सन और अधिवक्ता दिलीप कुमार राम ने बताया कि इस वर्ष हमारे पूजा पण्डाल की थीम का नाम है साउथ अफ्रीकन ट्राइबल।

Entally Bangiya Samaj Sarbojanin

उन्होंने बताया कि दुर्गोत्सव का आयोजन न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी किया जाता है।

उन्होंने बताया कि विश्व में काफी जगह ऐसी जगह है जहां विदेशियों द्वारा दुर्गा पूजा धूमधाम से की जाती है। उन्होंने बताया कि इस पूजा पण्डाल के माध्यम से लोगों को यही बात बताना चाहते हैं।

दिलीप कुमार ने बताया कि वार्ड 55 अंतर्गत सीआईटी पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत करेंगे।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में गोवा सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य कई लोग मौजूद रहेंगे।

Share from here