Epic Aadhar Link – मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार जोड़ने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और विधि विभाग के सचिवों के साथ 18 मार्च को बैठक करेंगे।
Epic Aadhar Link
आयोग ने इस मामले पर सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से राय और सुझाव भी मांगे हैं। यह कहा गया है कि राय 30 अप्रैल तक आयोग को भेज दी जाए।
माना जा रहा है कि आयोग लिंक पर ‘सैद्धांतिक’ निर्णय ले सकता है। आज की बैठक में इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया पर प्रारंभिक चर्चा भी शामिल हो सकती है।
बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में ‘फर्जी वोटर’ हैं।
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि पासपोर्ट और आधार कार्ड की तरह वोटर कार्ड (ईपीआईसी) पर भी ‘विशिष्ट’ नंबर क्यों नहीं होना चाहिए?
इन सब के बीच आज राष्ट्रीय चुनाव आयोग EPIC कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के संबंध में बैठक कर रहा है। इसपर सबकी नजर रहेगी।