हावड़ा नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर के बेटे व बहू पर बच्चों की बिक्री का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए उसकी बहू समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि वूमेन एंड चिल्ड्रेन एडोप्टिंग होम की आड़ में वे अवैध तरीके से बच्चों की ब्रिकी करते थे। बच्चों के साथ यौन शोषण करने का भी आरोप है। हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।