कोलकाता। कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी मात्रा में जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।उसका नाम राजू वी है। वह तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम का निवासी है। उसके पास से 2,000 रुपये के 140 नोट बरामद किए गए हैं। इसका कुल मूल्य दो लाख 80 हजार रुपये है।
इस बारे में एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने बुधवार दोपहर बताया कि तस्कर राजू वी को मंगलवार देर रात कोलकाता में सियालदह स्टेशन के पास बेलियाघाटा रोड से गिरफ्तार गया है। उन्होंने बताया कि महानगर में जाली नोट तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने सादी वर्दी में पूरे महानगर पर निगरानी रखी थी। इस बीच सियालदह स्टेशन के पास एक संदिग्ध शख्स की मौजूदगी की भनक लगी । तुरंत एसटीएफ की टीम ने उसे घेरकर धर दबोचा। उसे इंटाली थाने लाया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो लाख 80 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किया गया।
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया है कि इस नोट को वह किसी दूसरे शख्स के हवाले करने वाला था। उसने बताया है कि वह मौद्रिक लाभ के लिए अंतरराज्यीय नोट तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। कोलकाता और दक्षिण भारत में उसके और साथी मौजूद है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उससे पूछताछ कर अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।