breaking news

नकली वैक्सिन मामले में तीन और गिरफ्तार

कोलकाता
कोलकाता में फर्जी वैक्सीनेशन कैम्प लगा कर ठगी करने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव के  तीन और सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) आईपीएस मुरलीधर शर्मा ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 54 वर्षीय सुशांत दास, 31 वर्षीय रविंद्र सीकदार और 44 साल के शांतनु मन्ना को गिरफ्तार किया गया है।
शांतनु भवानीपुर का रहने वाला है जबकि रोबिन बारासात का और शांतनु तालतला क्षेत्र का निवासी है। रोबिन ने फर्जी आईएएस अधिकारी  के नाम पर खाता खोला था। जबकि बाकी लोगों ने राज्य सचिवालय, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों का फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर तैयार किया था। 
आईपीएस मुरलीधर ने बताया कि देवांजन को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी नए सिरे से दर्ज कर ली गई है। एक और मामला कस्बा थाने में ही दर्ज किया गया जिसमें एक प्राइवेट कंपनी ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Share from here