fani in bengal

आधी रात के बाद पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है फानी

कोलकाता

कोलकाता। चक्रवाती तूफान ‘फानी’ शुक्रवार रात 12 बजे के बाद पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में दस्तक दे सकता है। इसके चलते शनिवार को दिनभर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय उप निदेशक संजीव बनर्जी ने बताया कि ‘फानी’ शुक्रवार देर रात 12:00 बजे के बाद पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाको में दस्तक दे सकता है। चक्रवात से पहले का बादल और तूफान कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाके में पहुंच चुका है। इसी वजह से बारिश हो रही है।

उन्होंने सलाह दी है कि लोगों को रविवार सुबह तक अनावश्यक रूप से घरों से निकलने से परहेज करना चाहिए। साथ ही सुरक्षित जगह पर खुद को शिफ्ट कर लेना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे तक चक्रवात वर्तमान में कोलकाता के दक्षिण-पश्चिम में 370 किमी और पूर्वी मिदनापुर जिला समुद्र तल से 227 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह राज्य में उत्तर-पूर्व दिशाओं से प्रवेश करेगा।

शुरू में इसकी रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटे की होगी और शनिवार सुबह तक 115 किमी की रफ्तार पकड़ेगा। इसके चलते शनिवार को दिनभर तेज हवाएं चलेंगी, भारी बारिश भी होगी।

पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले 45 हजार लोगों को सुरक्षा एजेंसियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचा दिया है।

आपदा प्रबंधन विभाग की शुक्रवार शाम को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा अन्य समुद्र तटीय इलाकों में कच्चे मकानों तथा समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुबह से ही आपदा प्रबंधन, पुलिस तथा अन्य एजेंसियों ने सुबह से सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने की शुरुआत कर दी थी। राहत शिविरों में इनके रहने-खाने, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक कोलकाता के विभिन्न कमजोर, पुराने एवं खंडहरनुमा इमारतों में रहने वाले 3107 लोगों को शाम 6:00 बजे तक उनके घरों से निकालकर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया गया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *