breaking news

Farmers Protest – पोकलेन-JCB लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में किसान, कड़े सुरक्षा के इंतजाम

देश दिल्ली

Farmers Protest – किसान आज पंजाब से दिल्ली कूच करेंगे। प्रदर्शनकारी शंभू बॉर्डर पर डटे हैं। किसानों का कूच रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा चाक चौबंद है।

Farmers protest

किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ आज फिर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।

इसे देखते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट है।पंजाब के DGP ने सभी रेंज के ADG, IGP और DIG को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे, पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा को पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की तरफ आगे न बढ़ने दें।

हरियाणा पुलिस ने किसानों को भारी मशीन उपलब्ध कराने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने कहा है कि कृपया प्रदर्शनकारियों को अपने उपकरणों की सेवाएं प्रदान न करें।

शंभू बॉर्डर पर दंगा रोधी पुलिस के 700 जवान तैनात हैं।पंजाब से हरियाणा जाने वाली भारी मशीनों की आवाजही पर रोक है। अंबाला से सोनीपत तक हरियाणा पुलिस भी चौकस है। 

Share