- बड़ी संख्या में सोशल मीडिया साइट पर जुड़े लोग
- बच्चों ने भी डिजिटल कक्षा में भाग लिया
सनलाइट, कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया जिसे ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। एक घण्टे के इस लाइव कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा तथा योगासन के तरीके तथा उन से होने वाले लाभ को जाना।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि कोरोना काल में ज्यादा लोगों इकट्ठा न करते हुए तथा आम जनमानस तक योग के लाभ पहुंचाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर लाभ ले सकें इसके लिए शोशल मीडिया पर भरपूर प्रचार किया गया था जो सफल हुआ।
संध्या पांच बजे शुरू हुई इस योग कक्षा में योगाचार्य राजेश व्यास ने गीता के श्लोकों का उल्लेख करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ ध्यान, योग, आसन, प्राणायाम और उसके लाभ बताते हुए कहा कि उपचार से बचाव बेहतर होता है। योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बना कर काफी व्याधियों का इलाज हो सकता है अथवा होने वाली व्याधियों से बचा जा सकता है।
श्री कृष्ण योग ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि जन जन तक योग और इससे होने वाले लाभ को पहुंचाने के लिए यूट्यूब चैनल पर भी समय समय पर योग से जुड़ी सारगर्भित जानकारियां वीडियो के माध्यम से अपलोड की जा रही है।
