FIFA World Cup 2022: फीफा के रंग में रंगा कोलकाता

कोलकाता

फुटबॉल की महा लीग FIFA World Cup 2022 का धमाकेदार आगाज रविवार को हो गया। उद्घाटन मैच कतर और इक्वाडोर के बीच हुआ। जिसमें इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया। कोलकाता में तो फीफा की रौनक देखते ही बन रही है।

पूरा कोलकाता इस समय फुटबॉल के रंग में रंगा नजर आ रहा है। कोलकाता में अर्जेंटीना फैन क्लब और विश्व कप में भाग लेने वाले अन्य देशों के झंडे और पोस्टर लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं मैच का लुत्फ उठाने के लिए शहर में जगह-जगह पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। कोलकाता की सड़कों पर लियोनेल मेस्सी और माराडोना के बड़े कटआउट और बैनर जगह-जगह लगाए गए है। 

Share from here