कोलकाता। कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल के शिशु विभाग में आग लग गई। इंटेंसिव केयर यूनिट से धुएं का गुबार निकलता देख रोगियों के परिजनों में दहशत फ़ैल गयी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार बीसी रॉय अस्पताल कर्मियों ने एनआईसीयू के एसी पाइप मशीन से आग की चिंगारी निकलते देखा। तुरंत 19 बच्चों को वहां से हटा कर आईसीयू में स्थान्तरित कर दिया गया। उसके बाद अस्पताल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
बताया गया है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने के कारणों की जांच करने का निर्णय लिया है।