बेहाला चौरस्ता बाजार में आग लग गई जिसमे करीब 24 दुकानें जलकर खाक हो गई। पुलिस और दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक आग आज तड़के करीब साढ़े चार बजे लगी। यह तेजी से कई दुकानों में फैल गई।
कई दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाजार की दीवार के पीछे एक स्कूल भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। प्राथमिक अनुमान है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है।
