fire at nandram market

बड़ाबाजार के नंदराम मार्केट में फिर लगी आग, अग्निशमन के छह वाहन मौके पर

कोलकाता वीडियो

सनलाइट,कोलकाता। बड़ा बाजार स्थित नंदराम मार्केट में शनिवार को एक बार फिर आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि इमारत की आठवीं और नौवीं मंजिल पर आग लगी है। अग्निशमन की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। इसमें अभी तक किसी के घायल होने अथवा फंसने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गए हैं।


मार्केट में बिजली और अन्य तारों का संजाल है इसलिए अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि करीब 40 दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।

पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर मौजूद है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। आग की वजह से धुएं का गुबार पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में फैल गया है।

इस नंदराम मार्केट में एक बार फिर आग लगने के बाद इससे जुड़ी अग्निकांड की पुरानी भयावह यादें भी ताजा हो गई हैं। 2008 को वृहत्तर बड़ा बाजार के इसी नंदराम मार्केट में आग लग गई थी। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार दिनों तक अग्निशमन विभाग के 250 कर्मियों ने लगातार मशक्कत की थी जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका था।

Share from here