कोरोना विधि निषेध के बीच निजी बसें सड़कों पर उतर चुकी है। बस मालिक संगठन किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। सरकार भी किराया नहीं बढ़ाने के अपने फैसले पर अड़ी है।
बस किराए का जब हल नहीं निकल रहा है तो अलग-अलग रूटों पर अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कड़ा संदेश दिया है। परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने किराया ज्यादा लेने पर बस का परमिट रद्द करने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी के बाद हालांकि बस संगठनों में नाराजगी भी है।