sunlight news

दो सालों बाद कोलकाता में और नहीं होगी जलापूर्ति की समस्या : फिरहाद हकीम

कोलकाता
कोलकाता। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने शनिवार को दावा किया है कि दो सालों के बाद कोलकाता वासियों को पानी की और अधिक समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल टॉलीगंज और बेहला इलाके में जलापूर्ति की समस्या थी। यहां लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा राउडन स्ट्रीट में एक परित्यक्त जलाशय का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि वहां से जलापूर्ति शुरू की जा सके।
दरअसल पिछले कई दिनों से महानगर कोलकाता में जलापूर्ति की समस्या रही है। दावा है कि उत्तर कोलकाता की तुलना में दक्षिण कोलकाता में पानी की आपूर्ति बहुत कम होती है। इसलिए कोलकाता नगर निगम ने पूरे महानगर में समग्र जलापूर्ति की रूपरेखा तैयार की है जो दो सालों में मूर्त रूप ले लेगी।
Share from here