कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2018-19 के आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा कर 30 जून कर दी है। मार्च-मई 2020 के जीएसटी रिटर्न की तारीख भी 30 जून तक बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन भी 30 जून कर दी गयी है।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने विवाद से विश्वास स्कीम की अंतिम तारीख 31 मार्च को बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी गई।इसके साथ ही छोटे कारोबारियों को राहत दी गई है। 5 करोड़ रुपये से तक टर्नओवर वाले कारोबारियों से लेट फीस नहीं लिया जाएगा। हालांकि 5 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर पर 9 फीसदी लेट फीस ली जाएगी।
जारी……
