नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उनके साथ आप की महिला विंग प्रमुख ऋचा पांडेय ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के दो बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने को केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दोनों नेताओं का भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा सांसद विजय गोयल, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर एवं कपिल मिश्रा की मां अन्नपूर्णा मिश्रा भी मौजूद थीं।
मनोज तिवारी ने कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे का पार्टी में स्वागत करते हुए उनके भाजपा में शामिल होने को पार्टी के सदस्यता अभियान का नया सोपान करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में 10 लाख नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया था। अब तक 15 लाख नए सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे का भाजपा में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दर्शन के साथ दिल्ली की सेवा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली की दुर्दशा को देखकर कपिल मिश्रा और अन्य नेताओं में छटपटाहट थी। वो लोग आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
श्याम जाजू ने कपिल मिश्रा को बताया सच्चा देशभक्त
श्याम जाजू ने कपिल मिश्रा को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगे थे उस समय आप में रहते हुए भी कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।
भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर आप नेतृत्व के खिलाफ आवाज बुलंद करने के कारण स्वयं को पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे कपिल मिश्रा ने कहा कि कहा कि लगभग दो साल तक पार्टी में रहते हुए भ्रष्ट सरकार का विरोध करना आसान नहीं था। इसके कारण उनके परिवार को भी काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। कपिल ने कहा कि उनकी माताजी इस दिन की गवाह बनीं यह परिवार के लिए बहुत ही भावुक पल है। असल में मां ने कई बार मुझे समझाया था और वह काफी लम्बे समय से यह दिन देखना चाहती थीं लेकिन मुझे ठोकर खाने के बाद ही समझ आई।
कपिल ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दों पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ घोटाले के खिलाफ अन्ना आंदोलन में सहभागी बने थे। उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, कपिल सिब्बल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे और आज दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी है। उस समय क्या उसूल और सिद्धांत थे और आज कहां खड़े हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा अब खुलकर कह सकेंगे भारत माता की जय
मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने का कारण बताते हुए कहा कि वे यहां खुलकर भारत माता की जय और कश्मीर हमारा है खुलकर बोल सकते हैं। इसके लिए उन्हें पार्टी आलाकमान का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। भाजपा में शामिल होने से टुकडे-टुकड़े गैंग, कन्हैया कुमार और उमर खालिद जैसों के समर्थन में भी खड़े होने की मजबूरी नहीं होगी। कपिल ने कहा कि भाजपा मे शामिल होने पर उन्हें ऐसे नेतृत्व के पीछे खड़े होने का गर्व होगा जिसका लोहा पूर दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जिस सकारात्मक दिशा में चल रहा है उस दिशा में दिल्ली को भी चलने की जरूरत है। दिल्ली से नकारात्मकता, आरोप-प्रत्यारोप का खेल, गाली गलौज और रोना धोना खत्म कर उसे विकास के रास्ते पर चलाने की जरूरत है और वह केवल मोदी के नेतृत्व में भाजपा के साथ संभव है।
