breaking news

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के तृणमूल कांग्रेस में जाने के आसार

बंगाल
पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण लगातार बन रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के तृणमूल कांग्रेस में जाने के आसार हैं।
उन्होंने ट्विटर के जरिए इसका संकेत दिया है। ट्वीट कर लिखा है कि मैंने इसके बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने खुद दावा किया था कि वह तृणमूल में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन ट्वीट करने के तीन दिन बाद ही उसे अब डिलीट कर दिया गया है।
इससे पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र के पार्टी बदलने की अटकलों को हवा मिलनी फिर से शुरू हो गई है। गत शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कृष्णनगर उत्तर से विधायक मुकुल रॉय और उनके पुत्र शुभ्रांशु रॉय के तृणमूल में घर वापसी के बाद जंगीपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी के भी तृणमूल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। 
उल्लेखनीय है कि गत नौ जून को पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने तृणमूल जिलाध्यक्ष और जंगीपुर सांसद समेत कई नेताओं के साथ अपने जंगीपुर स्थित आवास पर मुलाकात की थी। उसके बाद से यह अटकलें तेज हो गई हैं। 
Share from here