कोलकाता में भी हुई फ्री बूस्टर डोज की शुरुआत

कोलकाता

कोलकाता में आज से फ्री बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। 15 जुलाई यानी आज से कोलकाता सहित पूरे देश में 18 और उससे अधिक उम्र के लिए फ्री बूस्टर डोज शुरू हो गया है।

कोलकाता नगर निगम के 144 केंद्रों में आज से बूस्टर डोज मुफ्त दी जा रही है। कोविशील्ड वैक्सीन 99 स्वास्थ्य केंद्रों में और कोवैक्सिन 35 स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है। 

Share from here