Gadar 2 review

Gadar 2 Review – एक्शन और डायलॉग से भरपूर है Sunny Deol की Gadar 2

मनोरंजन

Gadar 2 सिनेमाघरों में आज रिलीज (Gadar 2 Review) हो चुकी है। रिलीज होने के बाद फैंस गदर 2 को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने जमकर तारीफ की है। हर कोई गदर 2 में सनी देओल को तारा सिंह के अवतार को पसंद कर रहे हैं।

Gadar 2 Review

Gadar 2 की शुरुआत काफी धुआंधार अंदाज में होती है। शुरुआत में नैरेटर नाना पाटेकर आपको तारा सिंह और सकीना की कहानी सुनाते हैं। ‘गदर’ के अंत में तारा अपनी सकीना और जीते को पाकिस्तान से वापस भारत ले आया था।

Gadar 2

इसके आगे की कहानी कुछ इस तरह है कि तारा सिंह एक ट्रक ड्राइवर है। वो आज भी सकीना से प्यार करता है और उसके लिए गाने गाता है। तारा का बेटा चरणजीत उर्फ जीते बड़ा हो गया है और कॉलेज जाने लगा है। तारा चाहता है कि वो पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने। लेकिन जीते को मुंबई जाकर एक्टर बनना है।

उधर पाकिस्तान में जब तारा सिंह, सकीना को अशरफ अली से छुड़वाकर लाया था तब उसने हामिद के 40 जवानों को अकेले मार गिराया था। तब से पाकिस्तान में जनरल हामिद इकबाल को हिंदू और हिंदुस्तानियों से नफरत हो गई थी। अब उसकी जिंदगी का मकसद है तारा सिंह को ढूंढना और उसका खात्मा करना।

इस बीच किसी वजह से तारा का बेटा जीते पाकिस्तान पहुंच जाता है। अब तारा को जीते को लेने एक बार फिर पाकिस्तान जाना होगा, जहां हामिद इकबाल अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए उसकी राह तक रहा है। क्या तारा अपने बेटे को बचाकर वापस भारत ला पाएगा? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

Share from here