भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया किया है,साथ ही इस मसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।
दरअसल अफरीदी ने भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले पर ट्वीट किया, ‘कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार जो हम सभी को है। संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।’
अफरीदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए गंभीर ने उन्हें टैग करते हुए लिखा, , ‘दोस्तों शाहित अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं। वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। वह यह मामला सामने लाए, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।’
इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, ‘बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए वह यह है कि यह सब ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ में हो रहा है।’ चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटे!!!’
