ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनावों के अधिकांश परिणाम आ गए हैं। इन परिणामों से साफ हो गया कि नगर निगम में किसी एक दल को बहुमत नहीं मिलेगा। लेकिन इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सर्वाधिक फायदे में रही है। परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का माहौल रहा।
भारतीय जनता पार्टी अब तक 46 सीट पर जीत दर्ज चुकी है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 56, एआईएमआईएम ने 42 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणामों पर नगर डालें तो पुराने हैदराबाद क्षेत्र में एआईएमआईएम और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जबकि अन्य चुनाव क्षेत्रों में भाजपा और सत्तारूढ़ टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर हुई।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी ने कहा है कि परिणाम यह साबित कर रहे हैं कि तेलंगाना में अगर टीआरएस का कोई विकल्प है तो वह भाजपा है। उन्होंने कहा कि अब टीआरएस और एआईएमआईएम की साठगांठ का खुलासा हो जायेगा क्याेकि टीआरएस बिना एआईएमआईएम के सहयोग से अपना मेयर नहीं बना सकता।