Ghusuri में अज्ञात व्यक्ति की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। गिरीश घोष रोड पर श्याम मंदिर इलाके में नाले से शव मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय टोटो चालक ने हाथ नाली से बाहर निकले हुए देखा।
मौके पर मालीपंचघरा थाने की पुलिस गयी और शव को बरामद किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।