हेमताबाद के विधायक देवेन्द्रनाथ राय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर हो रही राजनितिक हिंसा को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा मंडल 3 एवं 2 द्वारा स्थानीय गोलाबाड़ी थाना का घेराव किया गया।
थाना प्रभारी को मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव और अवधेश साव के साथ प्रदेश सचिव विवेक सोनकर,ज़िला नेता आनन्द सोनकर और संग्राम साहू ने ज्ञापन सौंपा। उनसे अपील की गई कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे लगातार हमलों को रोका जाए और जल्द से जल्द देवेन्द्रनाथ राय की मौत की जांच कराई जाए। और चेतावनी दी गयी की यदि कार्रवाई नही की गयी तो आंदोलन और बड़ा होगा।
इस दौरान बिपिन झाँ,बिरु साहनी, सतीष सोनकर, बी डी यादव, प्रमोद दुबे, विकी सिंह, सोमेन् कुंडू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
