Gold Smuggling – 47 लाख के सोने के साथ एक गिरफ्तार

बंगाल

Gold Smuggling – बशीरहाट के घोजाडांगा सीमा पर बीएसएफ की 102वीं बटालियन के जवानों ने सोने की तस्करी की एक कोशिश नाकाम करते हुए अवैध सोने की एक खेप बरामद की।

Gold Smuggling

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, आज तड़के गुप्त सूचना पर आधारित इस विशेष अभियान में जवानों ने एक तस्कर को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया।

उसके पास से तीन सोने के बिस्कुट बरामद हुए। बरामद सोने का कुल वजन 466.290 ग्राम है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 46 लाख 94 हजार 794 रुपए है।

जब्त किया गया सारा सोना आगे की कार्रवाई के लिए घोजाडांगा सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुब्रत सरकार है। वह घोजाडांगा का निवासी है।

Share from here