Golpark – गोलपार्क में घर से व्यक्ति का शव बरामद

कोलकाता

Golpark – गोलपार्क स्थित एक खाली पड़े घर से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम मोनोतोष कुंडू है।

Golpark

मृतक की उम्र 55 वर्ष के करीब बताई जा रही है। वह गरियाहाट रोड स्थित मकान में नीचे किराए पर दुकान चलाता था।

बताया जा रहा है कि वह घर में अकेला रहता था। पड़ोसियों को कल रात घर से दुर्गंध आ रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।

स्थानीय लोगों का दावा है कि मोनोतोष को पिछले कुछ दिनों से दुकान खोलते भी नहीं देखा गया था। पड़ोसियों ने बताया कि शव सड़े गले अवस्था मे मिला।

Share from here