Google आज किसी पहचान का मोहताज नही है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक गूगल का इस्तेमाल किया जा रहा है। Google ने आज 25 साल (Google 25th Birthday) पूरे कर लिए हैं।
Google 25th Birthday
इस मौके पर गूगल ने बेहद खास डूडल जारी किया है। गूगल सर्च इंजन को चार सितंबर 1998 को अमेरिका के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने डेवलप किया गया था।
दोनों ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. ऑफीशियली लॉन्च करने से पहले लेरी और ब्रिन ने इसका नाम Backrub रखा था जिसे बाद में गूगल कर दिया गया।
गूगल क्लीन यूजर इंटरफेस और बेहतर सर्च रिजल्ट की वजह से पॉपुलर हुआ। फिर गूगल ने नए-नए प्रोडक्ट और सर्विसेज लॉन्च किए और बाजार में अपनी बादशाहत कायम करनी शुरू कर दी।