Google Pixel 7a

Google Pixel 7a – 11 मई को लांच होगा Google Pixel 7a

तकनीक

Google Pixel 7a 11 मई को लांच होगा (google Pixel latest mobile)। कंपनी ने एक ट्वीट कर अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है। हालांकि ट्वीट में फोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पिक्सल 7a स्मार्टफोन ही होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने अपकमिंग I/O 2023 इवेंट में 10 मई को ग्लोबली लॉन्च करेगी। इसके बाद ये 11 मई को भारत में लॉन्च होगा।

Google Pixel 7a specification

Pixel 7a में आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। Pixel 7a में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा होगा। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट और 4400 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। Google pixel 7a दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसकी कीमत 45 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक हो सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Share from here