Governor CV Anand Bose दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार के बाद मुर्शिदाबाद पहुंच गए। राज्यपाल आज सुबह कोलकाता स्टेशन से हजारदुआरी एक्सप्रेस से मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए। वह सुबह बहरमपुर स्टेशन पर उतरे। इसके बाद सीवी आनंद बोस 15 जून को नवग्राम में मारे गये तृणमूल नेता के घर गये। मृतक के परिजनों से बात की। इसके बाद राज्यपाल खड़ग्राम में मारे गये कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख के घर पहुंचे।
