राज्यपाल ने कोरोना से मुकाबले के लिए दिया 15 लाख का अनुदान

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु 15 लाख रुपये का अनुदान दिया है। राज्यपाल ने 10 लाख रुपये पश्चिम बंगाल आपातकालीन कोष में और पांच लाख पीएम केयर्स में दिए है।

इसके साथ ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संवाद भी किया है। इसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए एकजुटता बरकरार रखने की अपील की है। उन्होंने राज्य वासियों से भी कोरोना संक्रमण से मुकाबले के लिए बनाए गए राहत कोष में अनुदान की अपील की है। राज्यपाल ने कहा है कि यह वैश्विक आपदा की घड़ी है और दुनिया भर के लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। इसमें सबको कुछ ना कुछ योगदान करना ही चाहिए।

Share